Mandira Bedi का 50 Age में Bikini Look Video Viral Thailand में मना रही Vacation | Boldsky

2022-05-06 1

Mandira Bedi, who has turned 50, can beat all the actresses with her fitness, style and agility. Even at this age, she keeps herself quite fit. Her husband Raj Kaushal passed away last year. Since then, she is slowly returning to her normal life. Recently she has gone on Thailand vacation. From where she is constantly surprising the fans by sharing glamorous photos and videos. At the same time, recently a video of Mandira is being liked a lot on social media. In this video they are beautiful in Thailand beach.

50 साल की हो चुकी मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस, स्टाइल और फुरती से सभी एक्ट्रेसेस को मात दे सकती हैं. इस उम्र में भी वे अपने आपको काफी फिट रखती हैं. पिछले साल उनके पति राज कौशल का निधन हो गया था. जिसके बाद से अब वे अपनी नार्मल लाइफ में धीरे-धीरे वापस लौट रही हैं. हाल ही में वे थाईलैंड वेकेशन पर गई हैं. जहां से वे लगातार ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर कर फैंस को हैरान कर रही हैं. वहीं हाल ही में मंदिरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में वे थाईलैंड बीच के खूबसूरत नजारे को दिखा रही हैं.

#MandiraBedi